भारत में T20 World Cup खेलने को तैयार थे खिलाड़ी, BCB के फैसले से Litton Das और टीम निराश

Litton Das
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 23 2026 2:48PM

2026 टी20 विश्व कप से बांग्लादेश के हटने का विवाद गहरा गया है, जहाँ कप्तान लिटन दास सहित खिलाड़ी भारत में खेलना चाहते थे, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कथित सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए उनकी राय को नजरअंदाज कर दिया। रिपोर्टों के अनुसार, यह निर्णय खिलाड़ियों से परामर्श के बिना लिया गया, जिससे टीम में भारी निराशा है।

बांग्लादेश का 2026 टी20 विश्व कप से बाहर होना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे विवादित मामलों में से एक बनता जा रहा है, और नई रिपोर्टों से पता चलता है कि इस फैसले में खिलाड़ियों की भूमिका न के बराबर थी। क्रिकबज़ के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा टूर्नामेंट के लिए भारत न जाने के फैसले के बारे में बांग्लादेश के पुरुष क्रिकेटरों को सिर्फ सूचित किया गया था, उनसे परामर्श नहीं किया गया था। आईसीसी के एक आयोजन से हटने के समान इस फैसले से कई वरिष्ठ खिलाड़ी निराश और हताश हैं।

इसे भी पढ़ें: Team India का नया 'हिटमैन'! तूफानी पारी के बाद Abhishek Sharma बोले- अभी सुधार की गुंजाइश है

क्रिकबज़ के अनुसार, सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज़्रुल के साथ हुई बैठक से अधिकांश खिलाड़ी निराश थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि खिलाड़ी बीसीबी और नज़्रुल के रुख में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें बोलने का नाममात्र का मौका दिया गया और उनकी राय को न के बराबर महत्व दिया गया। बांग्लादेश के टी20 कप्तान लिटन दास और टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो दोनों ने भारत यात्रा के पक्ष में अपनी राय रखी थी। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 'सुरक्षा' संबंधी चिंताओं को जताते हुए खिलाड़ियों को कुछ 'पिछली घटनाओं' और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को मिली धमकियों के बारे में बताया।

रिपोर्ट में एक क्रिकेटर के हवाले से नाम न छापने की शर्त पर कहा गया है कि बैठक हमारी सहमति लेने के लिए नहीं बुलाई गई थी, जैसा कि शुरू में बताया गया था। बल्कि, हमें मौजूदा संकट के घटनाक्रम से अवगत कराने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बैठक में आने से पहले ही अपना मन बना लिया था और तय कर लिया था कि वे क्या करेंगे, और ऐसा नहीं है कि हमारे विचारों को ध्यान में रखते हुए कोई निर्णय लिया गया हो।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले Kevin Pietersen का बड़ा दावा, बोले- 'Team India ही बनेगी Champion'

बांग्लादेश में इसे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का राष्ट्रीय सरकार के साथ कड़ा रुख अपनाने के रूप में देखा जा रहा है, जिसके भारत के साथ संबंध इस समय काफी तनावपूर्ण हैं। उन्होंने हमसे पूछा भी नहीं। उन्होंने सीधे योजना बनाई और कहा कि यह नहीं होगा। पहले वे हमारे साथ बैठते और हमारी बात सुनते थे। लेकिन अब उन्होंने साफ कह दिया है कि हम नहीं जा रहे हैं,” संबंधित क्रिकेटर ने कहा। “असल बात यह है कि बांग्लादेश सरकार का फैसला पहले ही हो चुका था, और कुछ नहीं, लेकिन यही सच्चाई है। यह सरकार का सीधा आदेश था – यह नहीं होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़