T20 World Cup: स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप, आखिरी मैच में जीत के साथ बनाए कई रिकॉर्ड्स

Australia win against Scotland
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 16 2024 1:34PM

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को मात देकर ग्रुप राउंड में क्लीन स्वीप किया। ये मुकाबला जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को काफी पसीना बहाना पड़ा लेकिन आखिरकार मैच अपने नाम करने में कामयाब रहे। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जीत का सिललिला जारी रखा और कई रिकॉर्ड कायम किए।

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को मात देकर ग्रुप राउंड में क्लीन स्वीप किया। ये मुकाबला जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को काफी पसीना बहाना पड़ा लेकिन आखिरकार मैच अपने नाम करने में कामयाब रहे। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जीत का सिललिला जारी रखा और कई रिकॉर्ड कायम किए। 

स्कॉटलैंड की टीम ने मैच में पहली बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते हुए ये लक्षय हासिल किया। टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 29 गेंदों में 59 रन बनाए वहीं ट्रेविस हेड ने 49 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। 

टी20 वर्ल्ड कप में ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार सातवीं जीत है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप राउंड की जीत के अलावा साल 2022 की तीन जीत भी शामिल हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड और भारत की बराबरी की। इंग्लैंड ने 2010-2012 के टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सात मैच जीते थे। वहीं भारत ने 2012 से 2014 के बीच टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सात मैच जीते थे। 

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा चेज

ऑस्ट्रेलिया ने 181 का लक्ष्य हासिल किया जो कि टी20 वर्ल्ड कप में उनका दूसरा सबसे बड़ा चेज है। इससे हले साल 2010 के सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 192 रन का लक्ष्य हिसाल किया था। साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 177 का उसी साल फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 173 का लक्ष्य हासिल किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़