T20 World Cup 2024: आखिरी ग्रुप मैच रद्द होने के बाद भारत का सुपर8 में कब होगा मुकाबला, यहां जानें पूरा शेड्यूल

 Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 15 2024 11:34PM

इस दौरान भारतीय टीम अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलेगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच ये मैच केंसिंग्टन ओवलस ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया का सुपर 8 में दूसरा मुकाबला 22 जून को खेलना है। 22 जून को भारत का सामना ग्रुप डी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होगा।

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना आखिरी ग्रुप मैच कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में शनिवार को खेलना था, लेकिन मैदान के गीले होने के कारण ये मैच रद्द हो गया। इस मैच के रद्द होने से भारत और कनाडा को एक-एक अंक दे दिए गए। इस एक अंक के साथ भारत के 4 मैचों में 7 अंक हो गए हैं और ये टीम ग्रुप ए की प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है। भारतीय टीम ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में जगह बना ली और अब बारी सुपर 8 के मैचों की है। 

सुपर 8 में भारत के मुकाबले

भारतीय क्रिकेट टीम का सफर अमेरिका लेग में खत्म हो चुका है। अब टीम वेस्टइंडीज का रुख करेगी, जहां उसे सुपर 8 के मुकाबले खेलने हैं। वहीं इस दौरान वो अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलेगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच ये मैच केंसिंग्टन ओवलस ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया का सुपर 8 में दूसरा मुकाबला 22 जून को खेलना है। 22 जून को भारत का सामना ग्रुप डी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होगा। भारत का दूसरा मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नॉर्थ माउंट एंटीगुआ में होगा। 

सुपर 8 में भारतीय टीम अपना तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 24 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों की भिड़ंत इस मुकाबले में डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में होगा। सुपर 8 में टीम इंडिया के सभी मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से होंगे। 

 

सुपर 8 में भारत के मैचों का शेड्यूल

भारत बनाम अफगानिस्तान- 20 जून, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (रात 8 बजे)

भारत बनाम डी2- 22 जून, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (रात 8 बजे)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 24 जून, डैरेन सेमी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (रात 8 बजे)

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़