गौतम गंभीर के बाद अभिषेक नायर भी हो सकते हैं टीम इंडिया में शामिल, टी दिलीप को फिर से फील्डिंग की जिम्मेदारी

abhishek nayar and  t dilip
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 10 2024 2:51PM

वहीं बीसीसीआई को अब बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की खोज है। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सहायक कोच का चयन कर दिया है। केकेआर नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर भारतीय टीम के नए सहायक कोच बनने वाले हैं। जबकि पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रह सकते हैं।

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर बने हैं जिसके बाद कोचिंग स्टाफ के बाकी पदों के लिए खोज भी तेज हो गई है। वहीं बीसीसीआई को अब बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की खोज है। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सहायक कोच का चयन कर दिया है। केकेआर नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर भारतीय टीम के नए सहायक कोच बनने वाले हैं। जबकि पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रह सकते हैं। 

40 वर्षीय अभिषेक नायर ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं। साथ ही वह गौतम गंभीर के साथ केकेआर में काम कर चुके हैं और उनके बहुत करीबी माने जाते हैं। नायर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के भी करीबी हैं। वह टीम में सहायक कोच के रोल में रहेंगे जबकि गौतम गंभीर बल्लेबाजी कोच का पद भी खुद ही संभालेंगे। 

इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक फील्डिंग कोच टी दिलीप को फिर से इस पद के लिए चुना जा सकता है। दिलीप फील्डिंग मेडल को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा में रहे थे। बीते सालों में टीम की फील्डिंग का स्तर काफी ऊंचा है। जय शाह ने एक्स पर दिलीप को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया था। इसके बावजूद दिलीप की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़