प्रदर्शन में काफी सुधार आया है : मोर्गन

Eoin Morgan

सन राइजर्स पर जीत दर्ज करने के बाद और प्ले ऑफ में स्थान पुख्ता करने के बाद के के आर कप्तान मोर्गन ने कहा ,‘‘ लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। यह ढीला प्रदर्शन था। हमें विकेट के अनुरूप ढलने की आदत होनी चाहिये लेकिन पिछले मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन था।

सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराने के बाद आईपीएल प्लेआफ का दावा पुख्ता करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैच की तुलना में प्रदर्शन में काफी सुधार किया है।

जीत के लिये 116 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी केकेआर ने चार विकेट गंवा दिये और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जीत दर्ज की। मोर्गन ने कहा ,‘‘ लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। यह ढीला प्रदर्शन था। हमें विकेट के अनुरूप ढलने की आदत होनी चाहिये लेकिन पिछले मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन था।

इसे भी पढ़ें: पिछले चार मैच हमारी युवा टीम के लिये अच्छी सीख : राहुल

शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की।’’ वहीं सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम काफी मेहनत कर रही है लेकिन प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं जा रहा।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें 150 के करीब रन बनाने चाहिये थे। गेंदबाजों के लिये इतना कम स्कोर बचाना मुश्किल था। हम काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पा रहा। हमें इस मैच में कुछ अच्छी साझेदारियां बनानी चाहिये थी।

इसे भी पढ़ें: IPL में आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ेंगे विराट कोहली, कहा- आखिरी मैच तक बैंगलोर से खेलूंगा

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़