ये भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में कमाल दिखाकर बन सकते हैं 2026 T20 World Cup का हिस्सा

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 13 2025 5:10PM

साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसके लिए सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी में कुछ खिलाड़ियों का स्थान पूरी तरह से तय है। तो कुछ खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में प्रदर्शन के आधार पर तय होने वाले हैं। बतातें हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल के इस सीजन में कमाल कर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

आईपीएल 2025 का काउंट डालन शुरू हो गया है। जिसके लिए इस समय सभी टीमें और खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाने में जुट गए हैं। 18वें सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कई युवा खिलाड़ी मैदान में नजर आने वाले हैं, जो इस बार बड़ा धमाका कर सकते हैं। वहीं इस बार आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिहाज से खास हो सकता है। 

अगले साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसके लिए सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी में कुछ खिलाड़ियों का स्थान पूरी तरह से तय है। तो कुछ खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में प्रदर्शन के आधार पर तय होने वाले हैं। बतातें हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल के इस सीजन में कमाल कर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। 

हर्षित राणा

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस समय हर किसी की जुबां पर छाए हुए हैं। पिछले ही साल अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना करियर शुरू कर चुके हैं। हर्षित को अब टीम इंडिया के लिए अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए देखा जा रहा है। लेकिन इसके लिए उन्हें आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा। केकेआर के लिए खेलने वाले हर्षित इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 

 

रियान पराग

रियान पराग को हम पिछले कई सालों से आईपीएल के माध्यम से जानते हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार खेलने वाले पराग ने लगातार निराश भी किया। लेकिन आईपीएल 2024 में उनका बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला। उसी के दम पर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौक भी मिला। अब रियान पराग का लक्ष्य 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होना होगा। ऐसे में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में जलवा दिखाकर ही दावा ठोक सकते हैं। 

ध्रुव जुरेल

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भारतीय टीम में डेब्यू कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में अपनी बल्लेबाजी से जुरेल ने खुद को साबित भी किया है जिस कारण उन्हें भारत की टी20 स्क्वॉड का प्लान माने जाने लगे हैं। ध्रुव जुरेल को अब तक टीम इंडिया के लिए कुछ खास मौके नहीं मिले हैं। लेकिन अगर वो आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करते हैं तो अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में उन्हें चुना जा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़