U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह

Bangladesh U19
प्रतिरूप फोटो
social media
Ankit Jaiswal । Jan 30 2026 9:26PM

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी अंडर-19 टीम की हार का जिम्मेदार आईसीसी की अव्यवस्थित यात्रा योजनाओं को ठहराया है, जिसमें खिलाड़ियों को 9 घंटे की बस यात्रा करनी पड़ी। बोर्ड ने यह भी खुलासा किया कि आईसीसी ने टूर्नामेंट से पहले उनकी चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया था, जिससे टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अंडर-19 विश्व कप से टीम के बाहर होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर असंतुलित मैच शेड्यूल और लगातार यात्रा कराने के आरोप लगाए। बता दें कि बांग्लादेश अंडर-19 टीम को टूर्नामेंट के दौरान बार-बार शहर बदलने पड़े, जिससे खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक थकान बढ़ी।

 

मौजूद जानकारी के अनुसार, टीम को हरारे से बुलावायो तक लगभग नौ घंटे की बस यात्रा करनी पड़ी, वह भी मानसून के मौसम में, जो पहले ही मैच से पहले खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुई।

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड जैसे अहम मुकाबलों से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को खुद के खर्च पर आंतरिक उड़ानों की व्यवस्था करनी पड़ी, ताकि खिलाड़ियों को लंबी बस यात्राओं से बचाया जा सके। बीसीबी के गेम डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर हबीबुल बशर ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि टीम की रणनीति में जरूर कुछ कमियां रहीं, लेकिन यात्रा व्यवस्था ने हालात और मुश्किल बना दिए।

हबीबुल बशर के अनुसार, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आईसीसी को यात्रा से जुड़ी दिक्कतों की जानकारी दी गई थी और अभ्यास मैचों के वेन्यू बदलने का अनुरोध भी किया गया था, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। एक बार टूर्नामेंट शुरू होने के बाद शेड्यूल में बदलाव लगभग नामुमकिन हो जाता।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के मुख्य कोच नवीन नवाज और कई खिलाड़ियों ने भी इस अव्यवस्थित कार्यक्रम को लेकर असंतोष जताया है। टीम को अमेरिका के खिलाफ मैच के लिए फिर से हरारे लौटना पड़ा और इसके बाद सुपर सिक्स मुकाबले के लिए दोबारा बुलावायो जाना पड़ा।

गौरतलब है कि यह विवाद ऐसे समय सामने आया है, जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पहले से ही आईसीसी के साथ तनावपूर्ण रिश्तों से गुजर रहा है। इससे पहले टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं जाने के फैसले के बाद बांग्लादेश की सीनियर टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़