Pune Police ने 3600 करोड़ रुपये से अधिक के मेफेड्रोन की जब्ती मामले में जांच NCB को सौंपी

Pune Police
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

पुलिस द्वारा 3600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मेफेड्रोन (कृत्रिम मादक पदार्थ) जब्त किये जाने के महीनों बाद इस मामले की जांच शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को हस्तांतरित कर दी गई। यह मामला देश में मादक पदार्थों के भंडाफोड़ के सबसे बड़े मामलों में से एक है।

पुणे । पुणे पुलिस द्वारा 3600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मेफेड्रोन (कृत्रिम मादक पदार्थ) जब्त किये जाने के महीनों बाद इस मामले की जांच शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को हस्तांतरित कर दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह मामला देश में मादक पदार्थों के भंडाफोड़ के सबसे बड़े मामलों में से एक है। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह प्रक्रिया का एक हिस्सा है। हमें केंद्र और राज्य सरकार से मंजूरी मिली है। अदालत से आवश्यक अनुमति के बाद पुणे पुलिस ने जांच एनसीबी को सौंप दी है।” 

एनसीबी मादक पदार्थों से संबंधित शीर्ष समन्वय निकाय है जो अपने क्षेत्रों और उप-क्षेत्रों के माध्यम से एक प्रवर्तन एजेंसी के रूप में भी कार्य करता है। एनसीबी अधिकारी सीमा शुल्क, राज्य पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन इकाइयों के साथ मिलकर काम करते हैं। पुणे पुलिस के अनुसार, उसने फरवरी में महाराष्ट्र, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों से 3,672 करोड़ रुपये मूल्य का 1,836 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया और मादक पदार्थ के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के तरीके का खुलासा किया। 

मादक पदार्थ का उत्पादन विभिन्न शहरों में किया गया था। पुलिस ने पहले कहा था कि गिरोह में शामिल लोगों ने दिल्ली स्थित एक कूरियर कंपनी को शामिल करके खाद्य सामग्री के पैकेट में छिपाकर मादक पदार्थ की कुछ खेप लंदन भेजी थी। पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुपवाड़ शहर में एक गोदाम जैसी संरचना में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ संग्रहीत किया गया था। मेफेड्रोन एक कृत्रिम मादक पदार्थ है जिसे इसके प्रभावों के कारण अक्सर ‘रेव पार्टी संस्कृति’ से जोड़ा जाता है। ज्यादातर युवाओं द्वारा इसका दुरुपयोग किया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़