चांडी के खिलाफ अपने आरोपों पर अच्युतानंदन कायम

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 27, 2016 10:32AM
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री ओमन चांडी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कायम हैं।
तिरूवनंतपुरम। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री ओमन चांडी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कायम हैं। त्रिशूर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता ने सोलर, बार रिश्वतखोरी और पामोलिव मामला समेत अनेक घोटाले गिनाये जो यूडीएफ के शासनकाल में घटे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई तब तक जारी रखूंगा जब तक भ्रष्ट लोग अपदस्थ नहीं हो जाते।’’
इस बीच मंगलवार को कासरगोड में चांडी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से संपर्क किया है और माकपा नेता के खिलाफ जल्द कानूनी कार्यवाही शुरू करेंगे जिन्होंने उनके खिलाफ ‘झूठे आरोप’ लगाये हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़