माकपा होती तो बंगाल को नीलाम कर चुकी होती: ममता

[email protected] । Apr 23 2016 10:36AM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी माकपा पर हमला बोलते हुए उस पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर ‘ऋण का भारी बोझ’ छोड़ने का आरोप लगाया।

बाली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी माकपा पर हमला बोलते हुए उस पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर ‘ऋण का भारी बोझ’ छोड़ने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दावा किया कि यदि माकपा उनकी जगह होती तो वह राज्य को नीलाम कर चुकी होती। ममता ने यहां एक चुनावी बैठक में कहा, ''जब हम सत्ता में आए, माकपा दो लाख करोड़ रुपये के ऋण का बोझ छोड़ गई थी। इसके बावजूद हमारे कार्यकाल में बंगाल इससे उबरा। यदि माकपा मेरी जगह होती तो वह बंगाल को नीलाम कर चुकी होती।’’

उन्होंने माकपा द्वारा अपनी आलोचना किए जाने पर कहा, ''चोरों की अम्मा सबसे अधिक शोर मचाती है।’’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ''कई नेता मेरे खिलाफ कई बातें कह रहे हैं, लेकिन मैंने कभी भी किसी के खिलाफ निजी हमला नहीं किया। एक कुत्ते को काटना एक मानूष के लिए ठीक नहीं लगता।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी सरकार थी जिसने राज्य में विकास किया। ''जापानी गठबंधन में बेलूर में ‘शिल्प तीर्थ’ (औद्योगकि केन्द्र) स्थापित किया जा रहा है जिसमें 6,800 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बेलूर में एक टेक्सटाइल पार्क भी स्थापित किया जा रहा है जिसमें 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। ममता ने कहा, ''हमारी सरकार का निष्पादन एक दिन दुनिया में अनुसंधान का मामला होगा।’’ बंगाल लघु उद्योग क्षेत्र, कौशल विकास और 100 दिन के काम सहित कई क्षेत्रों में पहले पायदान पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़