प्रतिस्पर्धा के बीच ''काबिल'' की सफलता से खुश हैं रितिक

[email protected] । Feb 28 2017 3:11PM

रितिक रोशन इस बात से बहुत खुश हैं कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच प्रतिस्पर्धा के बावजूद उनकी फिल्म को दर्शकों और आलोचकों ने पसंद किया है।

साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर ‘‘काबिल’’ और ‘‘रईस’’ के रिलीज को लेकर एक बड़ा टकराव देखने को मिला लेकिन अभिनेता रितिक रोशन इस बात से बहुत खुश हैं कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच प्रतिस्पर्धा के बावजूद उनकी फिल्म को दर्शकों और आलोचकों ने पसंद किया है। हालांकि अभिनेता को लगता है कि इस तरह का टकराव फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों के लिए अच्छा नहीं है। राकेश रोशन ने बॉक्स ऑफिस पर ‘‘काबिल’’ और ‘‘रईस’’ के रिलीज को लेकर हुये टकराव पर नाराजगी जताई थी और इस पर अभिनेता का कहना है कि उनके पिता निर्माताओं को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने वाले टकराव से फिल्म इंडस्ट्री को सिर्फ बचाना चाहते थे।

रितिक कहते हैं कि उनके पिता समानता की बात कर रहे थे। ज्ञान, स्वतंत्रता समानता के प्राप्त करने के बाद भी मनुष्य इन सब चीजों के लिए लड़ रहा है। वह कहते हैं कि मेरे पिता इंडस्ट्री, निर्माताओं और उन लोगों के पक्ष में बोल रहे थे जो पैसे खर्च होने की वजह से परिवार के साथ बड़े पर्दे पर एक सप्ताह में दो फिल्में नहीं देख सकते हैं। इसलिए यह सभी के लिए बेहतर है कि बॉक्स ऑफिस पर इस तरह के बड़े टकराव नहीं हों। वह कहते हैं कि टकराव की वजह से फिल्म को लेकर बहुत अनिश्चितता थी लेकिन फिल्म पर मिल रही प्रतिक्रिया और प्यार के साथ अब अनिश्चितता निश्चितता में बदल रही है।

रितिक रोशन को लगता है कि अगर शाहरूख की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'रईस' के निर्माताओं ने चीजों को बेहतर तरीके से संभाला होता तो इस टकराव को टाला जा सकता था। फिल्म 'काबिल' में एक दृष्टिहीन का किरदार निभाने वाले रितिक कहते हैं कि मेरे पिता ने अपनी जिंदगी बेहद व्यवस्थित तरीके से जी। वह सबका बेहद ध्यान रखते थे। 'काबिल' अक्टूबर में पूरी हो गई थी, लेकिन वह इसे पिछले साल नवंबर या दिसंबर में रिलीज नहीं करना चाहते थे क्योंकि तब तारीखें किसी और ने अपनी फिल्म के लिए रोक रखी थीं और तब अपनी फिल्म रिलीज करना सही नहीं रहता। 

उन्होंने जनवरी में फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया क्योंकि वह किसी और निर्माता को परेशानी में नहीं डालना चाहते थे। रितिक कहते हैं कि मेरे पिता दूसरों के बारे में सोचते हैं और उनका ध्यान रखते हैं इसलिए वह दूसरों से भी ऐसे व्यवहार की उम्मीद करते हैं। वह थोड़ा दुखी और व्यथित हैं। रितिक ने हालांकि साफ किया कि उनके दिल में ‘रईस’ से जुड़े लोगों के लिए कोई दुर्भावना नहीं है, क्योंकि वो जानते हैं कि टीम ने इरादतन ऐसा नहीं किया।

रितिक के 'काबिल' में किये गये शानदार काम की वैसे तो सभी ने तारीफ की लेकिन सुजैन खान ने भी रितिक की तारीफों के पुल बांधने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इंटीरियर डेकोरेटर सुजैन खान ने अपने पूर्व पति रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ में उनके अच्छे अभिनय की तारीफ करते हुये कहा कि उन्हें अभिनेता पर ‘हद से अधिक गर्व’ है। ‘काबिल’ का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है। फिल्म में रितिक रोशन के विपरीत अभिनेत्री यामी गौतम हैं। सुजैन ने शादी के 14 साल बाद 2014 में रितिक से तलाक ले लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर अभिनेता के साथ गले लगने वाली एक तस्वीर डाली और फिल्म के लिए शुभकामनायें दीं। सुजैन ने फिल्म के विशेष प्रदर्शन में शामिल होने के बाद कहा था कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे शानदार अभिनय।

प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़