कर लाभ के लिए इसी वित्तीय वर्ष बीमा प्रीमियम चुकायें

[email protected] । Feb 25 2017 11:20AM

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम ''आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह'' में इस सप्ताह जानिये पाठकों के बचत खाते, क्रेडिट कार्ड, बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम भुगतान संबंधी प्रश्नों के उत्तर।

पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 33 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं।

प्रश्न-1. मैं सेवानिवृत्ति के एक साल पहले ही वीआरएस लेना चाहता हूँ लेकिन मुझे किसी ने बताया कि ऐसा करने से मुझे समय पर मेरे बकाया नहीं मिल पाएंगे। मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर- सेवानिवृत्ति से पहे वीआरएस लेने की दशा में बकाया न मिल पाने की आपकी शंका निवारण के लिए हम कोई अपनी राय नहीं दे सकते हैं। हालांकि सामान्य जानकारी के अनुसार आप इस विषय में अपने विभाग को लिख सकते हैं।

प्रश्न-2. मैंने एक बैंक के क्रेडिट कार्ड का सभी बकाया भुगतान कर दिया था लेकिन तीन साल बाद मुझे वकील के नोटिस के जरिये कुछ रकम का भुगतान करने के लिए कहा गया है मैं इसकी शिकायत कहां कर सकता हूँ?

उत्तर- क्रेडिट कार्ड बकाया का पूर्ण भुगतान करने के तीन साल बाद वकील का आपको नोटिस भेजना टाइम बार्ड (समय बाधित) हो जाता है, अर्थात् कोई कानूनी स्थिति नहीं बनती है। फिर भी आप आरबीआई को पूर्ण विवरण के साथ आपके द्वारा किये गये समय-पूर्व भुगतान का ब्यौरा देते हुए पत्र लिख दें और कॉपी उस बैंक को भी भेज दें।

प्रश्न-3. क्या सरकार की ओर से बचत खाते से निकासी की सीमा 50 हजार रुपए से बढ़ा दी गयी है?

उत्तर- बचत खाते से निकासी की सीमा रुपये 24,000/- से बढ़ाकर रुपये 50,000/- तारीख 20 फरवरी, 2017 से कर दी गई है।

प्रश्न-4. यदि मैं मार्च की बजाय कुछ बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम का भुगतान अप्रैल या मई 2017 में करता हूँ तो क्या वर्तमान वित्तीय वर्ष में कर लाभ नहीं ले पाउंगा?

उत्तर- मार्च की बजाय अप्रैल या मई में बीमा पालिसियों के प्रीमियम भुगतान का लाभ वर्तमान वित्तीय वर्ष में नहीं ले सकते हैं।

प्रश्न-5. क्या पैतृक संपत्ति के पुत्रों को हस्तांतरण के समय दोबारा से रजिस्ट्रेशन चार्ज देना पड़ता है?

उत्तर- पैतृक संपत्ति के हस्तांतरण के समय रजिस्ट्रेशन चार्ज दोबारा देना होगा।

प्रश्न-6. भारत क्यूआर कोड क्या है? क्या इसके जरिये भुगतान के लिए कोई शुल्क देना होगा?

उत्तर- 'भारत क्यूआर कोड' टेक्नोलॉजी बेस्ड एक सुरक्षित 'मोबाइल एप' है। इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम, मास्टर कार्ड, वीजा कार्ड आदि ने मिलकर बनाया है। वर्तमान में इसमें कोई चार्जेस नहीं हैं। इसमें किसी डेबिड या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है। 'क्यूआर कोड' को स्कैन कर के आप मोबाइल से अपने लिंक किये हुए बैंक खाते से पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।

प्रश्न-7. सरकार डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दे रही है ऐसे में एनईएफटी और आरटीजीएस की सुविधा 24 घंटे नहीं देती है। इसका क्या कारण है?

उत्तर- एनईएफटी और आरटीजीएस की सुविधा 24 घंटे न देने का कारण लार्ज ट्रांजेक्शनों की सुरक्षा हो सकता है।


प्रश्न-8. मैंने तीन साल पहले एक एफडी करवाई थी लेकिन उसका सर्टिफिकेट कहीं खो गया है क्या मुझे एफडी मैच्योर होने के टाइम अपना धन लेने के लिए कोई दिक्कत आयेगी या फिर मैं बैंक से उसकी प्रति हासिल कर सकता हूँ?

उत्तर- एफडी सर्टिफिकेट खोने की दशा में आप बैंक से उसकी प्रति हासिल कर सकते हैं जिसके लिए आपको बैंक इंडेम्निटी देनी पड़ सकती है, और उसके बाद आप मैच्योरिटी पर अपना धन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न-9. मैंने म्युचुअल फंड्स के बारे में काफी सुना है इसलिए इसमें निवेश करना चाहता हूँ। इसके लिए मुझे क्या करना होगा और कहां संपर्क करना होगा?

उत्तर- किसी भी म्युचुअल फंड में आप स्वयं को रजिस्टर कर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। इसके लिए इन्टरनेट पर किसी भी म्युचुअल फंड की साइट पर विजिट करें।

प्रश्न-10. क्या मैं एक साथ दो डीमेट अकाउंट से शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकता हूँ?

उत्तर- आप एक-साथ दो डीमेट अकाउंट से शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़