ग्रैमी जीतने के बाद बेयोंसे ने दिया प्रभावशाली भाषण

[email protected] । Feb 13 2017 12:27PM

अपने एल्बम ‘लेमोनेड’ के लिए 59वें एन्युअल ग्रैमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अर्बन कंटेंपररी एल्बम का पुरस्कार जीतने वाली बेयोंसे ने मंच पर प्रभावशाली भाषण दिया। उनके भाषण का विषय था ‘हर जाति के हर बच्चे को सशक्त’’ बनाना।

लॉस एंजिलिस। अपने एल्बम ‘लेमोनेड’ के लिए 59वें एन्युअल ग्रैमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अर्बन कंटेंपररी एल्बम का पुरस्कार जीतने वाली बेयोंसे ने मंच पर प्रभावशाली भाषण दिया। उनके भाषण का विषय था ‘हर जाति के हर बच्चे को सशक्त’’ बनाना। बेयोंसे ने अपने पति जय जेड और बेटी ब्लू आईवी के साथ उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने दक्षिणी सभ्यता को गहराई और खूबसूरती से पेश किया है। उन्होंने मंच पर कहा, ‘‘तकलीफ और दुख हम सभी झेलते हैं और आमतौर पर इसके बाद हम कुछ नहीं सुनते। फिल्म और एल्बम बनाने का मेरा उद्देश्य अपने काम के जरिए हमारी तकलीफों, हमारे संघर्षों, हमारे जीवन के अंधेरों और हमारे इतिहास को आवाज देना है ताकि हम उन मुद्दों का सामना कर सकें जो हमें असहज करते हैं।’’ बेयोंसे ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह गर्भवती हैं और दो जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए मेरे बच्चों को ऐसी छवियां दिखाना जरूरी है जिससे उनकी खूबसूरती बयां होती हो ताकि वह एक ऐसी दुनिया में बड़े हो सकें जहां जब वह आईने में देखें तो पहले अपने परिवार की नजर से देख सकें। इसके अलावा खबरों , दि सुपर बॉउल, दि ओलंपिक, दि व्हाइट हाउस और ग्रैमी के जरिए देख सकें, खुद को देख सकें और इस पर उन्हें कोई संदेह ना रहें कि वह खूबसूरत हैं, समझदार हैं और समक्ष हैं।’’ बेयोंसे ने कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा है जो मैं हर जाति के बच्चे के लिए चाहती हूं। मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि हम बीते वक्त से सीखें और गलतियां दोहराने की अपनी प्रवृत्तियों को पहचानें।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़