IFFI: कनाडाई फिल्मकार को दिया जाएगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

Canadian filmmaker Atom Egoyan to get lifetime achievement

कनाडा के मशहूर फिल्मकार एटम एगोयन को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई), 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा।

नयी दिल्ली। कनाडा के मशहूर फिल्मकार एटम एगोयन को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई), 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारणमंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। ‘एक्जॉटिका’, ‘द स्वीट हियरआफ्टर’ और ‘क्लोए’ जैसे फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्माता-निर्देशक एटम के सम्मान में महोत्सव के एक विशेष फिल्म खंड में उनकी तीन फिल्में भी दिखायी जाएंगी।

स्मृति ने  ट्वीट किया, ‘‘मशहूर कनाडाई फिल्मकार एटम एगोयन को आईएफएफआई, 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। उनके सम्मान में आईएफएफआई, गोवा में एक विशेष फिल्म खंड में उनकी तीन फिल्में दिखायी जाएंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़