अब तक का सबसे बेहतरीन होगा Stranger Things का पांचवा सीजन, Netflix ने शेयर की Behind The Scenes वीडियो

Stranger Things 5
Instagram
एकता । Jul 16 2024 6:03PM

नेटफ्लिक्स ने घोषणा की है कि सीरीज के नए सीजन की शूटिंग आधे रास्ते पहुंच चुकी है। नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'हम आधिकारिक तौर पर नेटफ्लिक्स के स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवें और अंतिम सीज़न की शूटिंग के आधे रास्ते पर हैं। सब कुछ समझ लो, हम एक आखिरी फ़ाइनल राइड पर जा रहे हैं!'

पिछले दो साल से स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवें सीजन का हम सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, सोमवार को नेटफ्लिक्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर स्ट्रेंजर थिंग्स के नए सीजन के सेट पर से एक वीडियो साझा करते हुए एक घोषणा की। नेटफ्लिक्स ने घोषणा की है कि सीरीज के नए सीजन की शूटिंग आधे रास्ते पहुंच चुकी है। नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'हम आधिकारिक तौर पर नेटफ्लिक्स के स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवें और अंतिम सीज़न की शूटिंग के आधे रास्ते पर हैं। सब कुछ समझ लो, हम एक आखिरी फ़ाइनल राइड पर जा रहे हैं!'

नेटफ्लिक्स के वीडियो में दर्शकों को स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवें सीजन के सेट की झलक देखने को मिली। इस बिहाइंड-द-सीन वीडियो में हॉकिन्स बच्चों, जो अब बड़े हो चुके हैं, को शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है। सीरीज की मुख्य मिल्ली बॉबी ब्राउन (इलेवन) कैमरे पर कहती है, 'मैंने 10 साल की उम्र में शुरुआत की थी, अब मैं 20 साल की हो रही हूँ। अजीब लगता है।' विल बायर्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता नोआ श्नैप कहते हैं, 'यह बहुत रोमांचक है, मुझे लगता है कि यह अब तक का सबसे अच्छा सीज़न होने वाला है।'

इसे भी पढ़ें: Conjuring Universe की आखिरी फिल्म अगले साल इस महीने में होगी रिलीज, फैंस खुश

डफ़र ब्रदर्स ने कहा है कि अंतिम सीज़न का निर्माण लगभग आधा हो चुका है। सीज़न का प्रीमियर 2025 में किसी समय होने की उम्मीद है। ब्राउन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि क्रिसमस के आसपास नए और आखिरी सीजन की शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है। बता दें, स्ट्रेंजर थिंग्स का चौथा सीजन 2022 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। अब लोगों को नए सीजन का इंतजार है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़