Netflix को लगा तगड़ा झटका, 2 लाख ग्राहकों को खोने के बाद नेटफ्लिक्स के शेयरों में बड़ी गिरावट

Netflix
Google common license

दो लाख ग्राहकों को खोने के बाद नेटफ्लिक्स के शेयरों में 25प्रतिशत की गिरावट हुई है।मंगलवार को जारी तिमाही आय रिपोर्ट के मुताबिक,जनवरी-मार्च अवधि के दौरान कंपनी के ग्राहकों की संख्यामें दो लाख की गिरावट आई है।यह पहली बार है जब नेटफ्लिक्स की सेवा शुरू होने के बाद कंपनी के ग्राहकों की संख्या में इतनी कमी दर्ज की गयी है।

सैन फ्रांसिस्को। डिजिटल मीडिया(ओटीटी) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने करीब दो लाख ग्राहकों को गंवा दिया है, जिसके कारण कंपनी के शेयरों में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले एक दशक के दौरान नेटफ्लिक्स को हुआ यह सबसे बड़ा नुकसान है। मंगलवार को जारी तिमाही आय रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च अवधि के दौरान कंपनी के ग्राहकों की संख्यामें दो लाख की गिरावट आई है। यह पहली बार है जब नेटफ्लिक्स की सेवा शुरू होने के बाद कंपनी के ग्राहकों की संख्या में इतनी कमी दर्ज की गयी है।

इसे भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में जैम और जेली बनाना सीख रहीं अभिनेत्री, 200 करोड़ की धोखाधड़ी करने की काट रहीं है सजा

छह साल पहले चीन को छोड़कर दुनिया भर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन प्रदान करने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स की शुरुआत हुई थी। गौरतलब है कि यूक्रेन युद्ध के खिलाफ कंपनी ने रूस से अपने कारोबार को खत्म करने की घोषणा की थी, जिसके कारण उसके ग्राहकों की संख्या में सात लाख की गिरावट दर्ज की गयी थी। नेटफ्लिक्स ने अप्रैल से जून की अवधि के दौरान 20 लाख ग्राहक गंवाने की आशंका जताई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़