महिला पात्रों के चित्रण को लेकर हो रही आलोचनाओं का विलेनेयूवे ने किया बचाव

Villeneuve defends portrayal of women in ''Blade Runner 2049''

फिल्म इसी वर्ष रिलीज हुई है और यह रिडले स्कॉट की फिल्म का सीक्वल है। फोर्ड इस सीक्वल में फिर से डिक डेकार्ड की भूमिका में हैं।

लास एंजिलिस। फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ में महिला पात्रों के चित्रण को लेकर हो रही आलोचनाओं का निर्देशक डेनिस विलेनेयूवे ने जवाब दिया है। फिल्म इसी वर्ष रिलीज हुई है और यह रिडले स्कॉट की फिल्म का सीक्वल है। फोर्ड इस सीक्वल में फिर से डिक डेकार्ड की भूमिका में हैं।

आलोचकों का दावा है कि फिल्म में जो दुनिया दिखाई गई है वह महिलाओं के प्रति शत्रुतापूर्ण है। इसके अलावा फिल्म में महिला किरदारों का जिस तरह चित्रण किया गया है उसकी भी आलोचना हो रही है। विलेनेयूवे ने वेनिटी फेयर को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ फिल्मों में महिलाओं के चित्रण को लेकर मैं बहुत संवेदनशील हूं। यह मेरी नौंवी फीचर फिल्म है और उनमें से छह में मुख्य भूमिका में महिलाएं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़