पोलैंड में खदान में कंपन होने के बाद 10 खनिक घायल, दर्जनों की तलाश जारी

mine in Poland
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पोलैंड में बृहस्पतिवार को रायडलटोवी कोयला खदान में जोरदार कंपन के बाद कम से कम 10 खनिक घायल हो गए और बचावकर्मी अन्य दर्जनों लोगों की तलाश में जुटे हैं।

वारसा। पोलैंड में बृहस्पतिवार को रायडलटोवी कोयला खदान में जोरदार कंपन के बाद कम से कम 10 खनिक घायल हो गए और बचावकर्मी अन्य दर्जनों लोगों की तलाश में जुटे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कंपन का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

पोलैंड के कोयला खनन समूह के प्रवक्ता एलेक्जेंडर वायसोका-सीमबिगा ने कहा कि दुर्घटना स्थानीय समय के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे हुई। वायसोका-सीमबिगा ने कहा, “कुछ लोगों को ऊपर पर लाया जा रहा है, कुछ को लाया जा चुका है और कुछ तक बचावकर्मी अब तक नहीं पहुंच पाए हैं।” अधिकारियों ने कहा कि उस समय क्षेत्र में 68 खनिक थे। 15 को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से दस अस्पताल में भर्ती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़