पाकिस्तान के स्वात शहर में पर्यटक की हत्या के आरोप में 23 लोग गिरफ्तार

murder of tourist in Pakistan Swat city
प्रतिरूप फोटो
ANI

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले की मदयान तहसील में बृहस्पतिवार को गुस्साई भीड़ ने मुहम्मद इस्माइल (40) की गोली मारकर हत्या कर दी और उसे पूरे कस्बे में घसीटते हुए ले गए तथा बाद में सार्वजनिक रूप से उसे फांसी पर लटका दिया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पुलिस ने स्वात शहर में कुरान की कथित तौर पर बेअदबी करने वाले एक पर्यटक की पीट-पीटकर हत्या करने के सिलसिले में 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया में आई खबरों में रविवार को यह जानकारी दी गयी। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले की मदयान तहसील में बृहस्पतिवार को गुस्साई भीड़ ने मुहम्मद इस्माइल (40) की गोली मारकर हत्या कर दी और उसे पूरे कस्बे में घसीटते हुए ले गए तथा बाद में सार्वजनिक रूप से उसे फांसी पर लटका दिया। 

इस्माइल पंजाब प्रांत के सियालकोट का रहने वाला था। भीड़ ने मदयान पुलिस थाने को भी आग के हवाले कर दिया था। इस्माइल परकुरान के पन्ने जलाने का आरोप था। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी और 11 स्थानीय लोग घायल हो गए थे। जियो न्यूज के अनुसार, पुलिस ने इस्माइल की हत्या और मदयान पुलिस थाने में आगजनी के मामले में कथित संलिप्तता के सिलसिले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है, जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में 18 भारतीय मछुआरे गिरफ्तार

स्वात जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सैयद जमान शाह के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि भीड़ के सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में ईशनिंदा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोपों के तहत दो प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं। पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने शनिवार को इस हत्या की निंदा की। इकबाल ने कहा, ‘‘ हमें इस घटना पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि हमारा देश खतरे में है। हम अब उस बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां हम भीड़ की हिंसा और सड़क पर न्याय को सही ठहराने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो संविधान और कानूनका घोर उल्लंघन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़