अफगानिस्तान में मस्जिद और स्कूल में बम विस्फोटों में 33 लोगों की मौत, 43 घायल

Blast
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

उत्तरी अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद और धार्मिक स्कूल में विस्फोट हुआ। जबीहुल्ला मुजाहिद ने कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब शहर में हुए बम विस्फोट की खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि इसमें 43 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से कई छात्र हैं। हालांकि इन विस्फोटों की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद और धार्मिक स्कूल में हुए विस्फोट में विद्यालय के छात्रों सहित कम से कम 33 लोग मारे गए। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जबीहुल्ला मुजाहिद ने कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब शहर में हुए बम विस्फोट की खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि इसमें 43 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से कई छात्र हैं। हालांकि इन विस्फोटों की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जोरदार बम विस्फोट, दो बच्चे जख्मी 

अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक संगठन ने बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने का दावा किया। उत्तरी मजार-ए-शरीफ में शिया मस्जिद में हुए विस्फोट में 10 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़