चीन के युन्नान में 4.9 तीव्रता वाला भूकंप, पांच घायल

[email protected] । Feb 9 2017 12:51PM

चीन में दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत की लुडियान काउंटी में 4.9 तीव्रता वाला भूकंप आने से पांच लोग घायल हो गए और कुछ पुराने मकान नष्ट हो गए।

बीजिंग। चीन में दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत की लुडियान काउंटी में 4.9 तीव्रता वाला भूकंप आने से पांच लोग घायल हो गए और कुछ पुराने मकान नष्ट हो गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने आज यह जानकारी दी। सीईएनसी के अनुसार भूकंप लुडियान में बुधवार रात सात बजकर 11 मिनट पर आया जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के केंद्र के नजदीक रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप ‘काफी शक्तिशाली’ था। लोंगतौशान टाउनशिप की ओर जाने वाली सड़क के एक हिस्से को वहां चट्टानें गिरने के कारण बंद कर दिया गया है। वर्ष 2014 में भी लुडियान में 6.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसमें 617 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों मकान ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हो गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़