आइवरी कोस्ट में गलत सूचना फैलाने पर 6 पत्रकार गिरफ्तार

[email protected] । Feb 13 2017 11:28AM

पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट में सुरक्षा बलों के विद्रोह के बारे में ‘‘गलत सूचना फैलाने’’ के लिए तीन मीडिया मालिकों समेत छह पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है।

अबिदजान। पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट में सुरक्षा बलों के विद्रोह के बारे में ‘‘गलत सूचना फैलाने’’ के लिए तीन मीडिया मालिकों समेत छह पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। उनके समाचार पत्रों और लोक अभियोजकों ने यह जानकारी दी। यह कदम तब उठाया गया है जब हाल ही के हफ्तों में आइवरी कोस्ट में वेतन को लेकर प्रदर्शन करने वाले सुरक्षा बलों के क्रम में ताजा मामला एलीट फोर्स का है।

लोक अभियोजक प्रसारण ने रविवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर एक बयान में कहा, ‘‘सेना द्वारा हाल ही में उठाये गये कदमों के संबंध में हमें पता चला कि कुछ मीडिया संगठन सैनिकों को विद्रोह के लिए बढ़ावा देने के वास्ते गलत सूचना फैला रहे हैं।’’ अभियोजक ने बताया कि पत्रकारों से कथित गलत सूचना फैलाने के लिए ‘उनकी जवाबदेही का पता लगाने’ के लिए पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि सैनिकों ने सबसे पहले पांच जनवरी को वेतन को लेकर विद्रोह किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़