अफगान तालिबान का सहसंस्थापक करेगा अमेरिका के साथ शांति वार्ता की अगवाई

afghan-taliban-co-ordinator-will-lead-the-peace-talks-with-the-us
[email protected] । Jan 25 2019 11:03AM

तालिबान की ओर से बरादर की नियुक्ति को अमेरिका के विशेष राजदूत जलमय खलीलजाद की ओर शुरू की गई शांति वार्ता की पहल के किए सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

वाशिंगटन। अफगान तालिबान ने अपने सह संस्थापक को कतर में अपने राजनीतिक कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया है और उसे अमेरिका के साथ शांति वार्ता में अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी है। तालिबान ने कहा कि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को राजनीतिक मामलों का सहायक नेता तथा ‘इस्लामिक अमीरात’ के राजनीतिक कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है। बरादर हाल ही में पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा हुआ है। तालिबान के बयान की यहां उपलब्ध कराई गई एक प्रति में यह जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़ें- वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने अमेरिका से राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा की

तालिबान ने कहा,‘‘अमेरिका के साथ चल रही बातचीत की प्रक्रिया को मजबूत करने और उसे ठीक ढंग से संभालने के लिए यह कदम उठाया गया है।’’ तालिबान की ओर से बरादर की नियुक्ति को अमेरिका के विशेष राजदूत जलमय खलीलजाद की ओर शुरू की गई शांति वार्ता की पहल के किए सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- रूस ने अमेरिका के सामने मिसाइल रक्षा प्रणाली रखी

बयान के अनुसार तालिबान ने ‘इस्लामिक अमीरात’ के सैन्य और नागरिक विभागों में भी बदलाव किए हैं ताकि जिहादी प्रक्रिया और राजनीतिक प्रयासों को सकारात्मक बदलाव की ओर ले जाया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़