अफगानिस्तान को दोबारा आतंकवादियों का अड्डा नहीं बनने देंगे: अमेरिका

afghanistan-will-not-become-the-hub-of-terrorists-again-america
[email protected] । Jan 29 2019 12:27PM

नाटो के महासचिव स्टोलनबर्ग ने पेंटागन से कहा कि नाटो अफगानिस्तान में अमेरिका के साथ है। उन्होंने कहा, हम तालिबान के साथ बातचीत का स्वागत करते हैं।

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अफगानिस्तान में ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता युद्ध खत्म करने और यह सुनिश्चित करने की है कि गृह युद्ध से बर्बाद हुआ यह देश फिर कभी आतंकवादियों का अड्डा न बने। व्हाइट हाउस ने यह बयान अमेरिका की तालिबान से वार्ता को लेकर आ रहीं खबरों के बीच दिया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैन्डर्स ने सोमवार को पत्रकारों को बताया, "हमारी प्राथमिकता अफगानिस्तान में युद्ध खत्म करने और यह सुनिश्चित करने की है कि वह दोबारा आतंकवादियों का अड्डा न बने।" उन्होंने कहा कि बातचीत जारी है।

इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी थी कि अमेरिका और तालिबान अफगानिस्तान में शांति के लिये सैंद्धातिक रूप से समझौते पर पहुंच चुके हैं। अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनेहन ने पेंटागन में पत्रकारों को बताया कि तालिबान के साथ हुई अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि ज़लमय खलीलजाद की बातचीत उत्साहजनक रही। उन्होंने कहा कि पेंटागन को अफगानिस्तान से पूरी तरह सैनिकों की वापसी के लिये नहीं कहा गया है।


यह भी पढ़ें: चीन के साथ संबंधों में सुधार, रक्षा क्षमता और मजबूत करने की जरूरत: जापान

नाटो के महासचिव स्टोलनबर्ग ने पेंटागन से कहा कि नाटो अफगानिस्तान में अमेरिका के साथ है। उन्होंने कहा, "हम तालिबान के साथ बातचीत का स्वागत करते हैं।" उन्होंने कहा कि खलीलजाद ने कुछ सप्ताह पहले इस संबंध में सभी गठबंधन साथियों को अवगत कराया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़