Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूसी अदालत ने भेजा जेल, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी

navalnaya
@yulia_navalnaya
अभिनय आकाश । Jan 18 2025 7:59PM

नवलनी चरमपंथ सहित कई आपराधिक मामलों में 19 साल की जेल की सजा काट रहे थे। फरवरी 2023 में एक रूसी जेल में उनकी मृत्यु हो गई। स्वतंत्र रूसी अखबार ‘नोवाया गजेटा’ ने खबर दी है कि कोबजेव ने 10 जून को अदालत में अपने बयान में कहा कि नवलनी के विचारों को अन्य लोगों तक पहुंचाने को लेकर हमपर मुकदमा चलाया जा रहा है।’’ वर्ष 2021 के एक फैसले के बाद नवलनी के नेटवर्क को चरमपंथी माना गया।

रूस के दिवंगत विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का प्रतिनिधित्व कर चुके तीन वकीलों को जेल में डाल दिया गया है। पेतुस्की की अदालत ने नवलनी के वकील रहे वादिम कोबजेव, इगोर सेरगुनिन, एलेक्सी लिपस्टर को साढ़े तीन से 5 साल तक कैद की सजा सुनाई। मॉस्को से लगभग 100 किमी पूर्व में पेटुस्की शहर की एक अदालत ने वादिम कोबज़ेव, इगोर सेरगुनिन और एलेक्सी लिपत्सर को 3 1/2 से पांच साल तक की जेल की सजा सुनाई थी। उन्हें अक्टूबर 2023 में चरमपंथी समूहों से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जैसा कि अधिकारियों ने नवलनी के नेटवर्क को माना था।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Israel-Hamas, Russia-Ukraine, India-EU और India-Bangladesh से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

नवलनी चरमपंथ सहित कई आपराधिक मामलों में 19 साल की जेल की सजा काट रहे थे। फरवरी 2023 में एक रूसी जेल में उनकी मृत्यु हो गई। स्वतंत्र रूसी अखबार ‘नोवाया गजेटा’ ने खबर दी है कि कोबजेव ने 10 जून को अदालत में अपने बयान में कहा कि नवलनी के विचारों को अन्य लोगों तक पहुंचाने को लेकर हमपर मुकदमा चलाया जा रहा है।’’ वर्ष 2021 के एक फैसले के बाद नवलनी के नेटवर्क को चरमपंथी माना गया।

इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस ने किया कीव पर भीषण हवाई हमला, यूक्रेन में जारी हुआ रेड अलर्ट

नवलनी को ढाई साल की कैद की सजा सुनायी गयी थी। दो और सुनवाइयों के बाद उनकी कैद की सजा बढ़ाकर 19 साल कर दी गयी।वह और उनके साथियों ने कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने क्रेमलिन पर उन्हें आजीवन जेल में रखने की कोशिश करने का आरोप लगाया। दिसंबर 2023 में, नवलनी को आर्कटिक सर्कल के एक दुर्गम क्षेत्र में ले जाया गया, जहां फरवरी में 47 वर्ष की आयु में उनकी मौत हो गयी। मौत की परिस्थितियां अब भी अस्पष्ट हैं। उनकी पत्नी यूलिया नवलन्या और उनकी टीम के सदस्यों ने आरोप लगाया कि क्रेमलिन के आदेश पर उनकी हत्या की गई थी। हालांकि, अधिकारियों ने आरोपों से इनकार किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़