अमेरिका, चीन के साथ समझौता किए बिना भी आगे बढ़ सकता है : ट्रंप

america-can-move-ahead-without-compromising-china-trump
[email protected] । Jan 25 2019 2:03PM

अगर मैं आपसे ईमानदारी से कहूं तो अभी हम जहां हैं, मुझे यही पसंद है। हम खुश हैं। हम अपने खजाने को चीन से मिलने वाले अरबों डॉलर से भरेंगे। कभी हमारे खजाने में 10 सेंट तक नहीं आए और अब अरबों डॉलर आ रहे हैं।’’

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन से आयात किए जाने वाले सामान पर ऊंचा शुल्क लगाने की अपनी मौजूदा नीति को लेकर वह काफी सहज हैं, लेकिन बौद्धिक संपदा अधिकारों के फायदे के लिए वह उसके साथ व्यापार समझौता करना पसंद करेंगे। व्हाइट हाउस में बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से मुखातिब ट्रंप ने कहा, ‘‘हम अभी चीन के साथ जो कर रहे हैं, मेरे हिसाब से इसका दूरगामी प्रभाव होगा।’’उनका यह बयान चीन के साथ अगले हफ्ते होने वाली उच्च स्तरीय प्रतिनिधि बैठक से पहले आया है। इस बैठक का मकसद दोनों देशों के बीच के व्यापार तनाव को समाप्त करने के लिए एक मार्च से पहले समाधान खोजना है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में सरकारी बंद खत्म के करने से जुड़े दो प्रस्ताव सीनेट में खारिज

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम अच्छा शुल्क लगा रहे हैं और एक मार्च के बाद काफी हद तक यह और बढ़ेगा। मेरा विचार है कि चीन एक समझौता करना पसंद करेगा। हम भी समझौता करना पसंद करेंगे। अगर मैं आपसे ईमानदारी से कहूं तो अभी हम जहां हैं, मुझे यही पसंद है। हम खुश हैं। हम अपने खजाने को चीन से मिलने वाले अरबों डॉलर से भरेंगे। कभी हमारे खजाने में 10 सेंट तक नहीं आए और अब अरबों डॉलर आ रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें- वेनेजुएला की सेना ने किया मादुरो का समर्थन, अमेरिका के साथ गतिरोध बढ़ा

ट्रंप ने कहा, ‘‘यदि हम बौद्धिक संपदा अधिकार और उसकी चोरी पर कोई समझौता कर सके तो यह बहुत बढ़िया होगा। बाकी अन्य मसलों पर उनसे हम बातचीत कर ही रहे हैं।’’अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि ट्रंप चीन के साथ उचित और पारस्परिक व्यापार चाहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़