अमेरिकी राजनयिक सैम ब्राउनबैक ने की दलाई लामा से मुलाकात

american-diplomat-sam-brownback-met-the-dalai-lama
[email protected] । Oct 29 2019 12:30PM

ब्राउनबैक ने दलाई लामा से मुलाकात की और 84 वर्षीय धार्मिक गुरु से विश्वभर के तिब्बती बौद्धों के लिए धार्मिक स्वतंत्रता को सुधारने के तरीकों पर चर्चा की। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने ट्वीट किया कि भारत में दलाई लामा से मेरी मुलाकात के बाद मैं बहुत प्रेरित महसूस कर रहा हूं।

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता विषय पर ट्रंप प्रशासन का एक प्रमुख व्यक्ति भारत के दौरे पर है और सोमवार को उसने धर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए शीर्ष राजदूत सैम ब्राउनबैक ने 28 अक्टूबर को धर्मशाला से अपना दौरा शुरू किया जहां उन्होंने प्रदर्शन कला के तिब्बती संस्थान की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर दलाई लामा के साथ मंच साझा करते हुए अपने विचार रखे।

ब्राउनबैक ने दलाई लामा से मुलाकात की और 84 वर्षीय धार्मिक गुरु से विश्वभर के तिब्बती बौद्धों के लिए धार्मिक स्वतंत्रता को सुधारने के तरीकों पर चर्चा की। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने ट्वीट किया कि भारत में दलाई लामा से मेरी मुलाकात के बाद मैं बहुत प्रेरित महसूस कर रहा हूं। वह घृणा, विभाजन एवं असहिष्णुता से निपटने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता की ताकत के जीते-जागते प्रमाण हैं। मैं खुद भी तिब्बती समेत सभी के लिए धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर और मेहनत करने के लिए दृढ़ हूं।

इसे भी पढ़ें: ISIS के खूंखार आतंकी बगदादी को मारने के बाद उसके शव का अमेरिका ने किया कुछ ऐसा...

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि धर्मशाला से ब्राउनबैक 29 अक्टूबर को नयी दिल्ली जाएंगे और भारत-अमेरिका सहयोग एवं साझा वैश्विक उद्देश्यों को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे तथा लोटस टैंपल समेत अन्य धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़