चीनी कारोबारी से संबंधों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने दिया इस्तीफा

Australian lawmaker resigns roles over Chinese dealings

ऑस्ट्रेलिया में विपक्षी दल के एक सांसद ने चीन के एक रईस कारोबारी और राजनीतिक दानदाता से संबंधों को ले कर उठे विवाद के चलते इस्तीफा दे दिया।

वाशिंगटन। ऑस्ट्रेलिया में विपक्षी दल के एक सांसद ने चीन के एक रईस कारोबारी और राजनीतिक दानदाता से संबंधों को ले कर उठे विवाद के चलते इस्तीफा दे दिया। मध्य वाम लेबर पार्टी में डिप्टी व्हिप रहे और पत्रकारिता के भविष्य का आकलन कर रही संसदीय समिति के चेयरमैन सीनेटर सैम दास्त्यारी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े कारोबारी हुआंग शियांगमो से संबंधों को लेकर उठे विवाद के चलते इस्तीफा दे दिया।

मीडिया की इस सप्ताह आई खबर के मुताबिक, दास्त्यारी ने हुआंग को पिछले साल अक्तूबर में कारोबारी के सिडनी स्थित बंगले में मुलाकात के समय निगरानी की रोकथाम की सलाह दी थी। खबर के मुताबिक, दास्त्यारी ने सुझाव दिया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसियां उनकी बातचीत सुन रही हैं तो उन्हें घर के अंदर अपना फोन छोड़ देना चाहिए और बातचीत करने के लिए बाहर जाना चाहिए। दास्त्यारी ने इन खबरों को खारिज नहीं किया है लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उस समय हुआंग पर ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसियों की नजर थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़