बाइडन और जेलेंस्की अमेरिका और यूक्रेन के बीच सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे

Joe Biden
creative common

सुलिवन ने कहा, हम यह प्रदर्शित करना चाहते हैं कि अमेरिका यूक्रेन के लोगों का समर्थन करता है। हम उनके साथ खड़े हैं और हम उनकी सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करना जारी रखेंगे।

राष्ट्रपति जो बाइडन और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की बृहस्पतिवार को जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान जब मिलेंगे तो अमेरिका और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई।

‘एयर फोर्स वन’ अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के लिए तैयार किया गया एक विशेष विमान है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने पत्रकारों से कहा कि इस समझौते का उद्देश्य रूस को यह संकेत देना है कि अमेरिका यूक्रेन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत अमेरिकी सैनिक रूस के हमले के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा के लिए नहीं जाएंगे। सुलिवन ने कहा, हम यह प्रदर्शित करना चाहते हैं कि अमेरिका यूक्रेन के लोगों का समर्थन करता है। हम उनके साथ खड़े हैं और हम उनकी सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, यह समझौता हमारे संकल्प को दर्शाएगा। सुलिवन ने इस समझौते को यूक्रेन को नाटो गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के वास्ते एक “सेतु” बताया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़