कड़ी शर्तों के कारण पीओके का बांध सीपीईसी में शामिल नहीं: पाकिस्तान

China’s strict conditions force Pakistan to PoK dam project in CPEC

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि चीन की कड़ी शर्तों के चलते उसने डियामेर-भाषा बांध को चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में शामिल करने का प्रयास छोड़ दिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि चीन की कड़ी शर्तों के चलते उसने डियामेर-भाषा बांध को चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में शामिल करने का प्रयास छोड़ दिया। डियामेर-भाषा बांध पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 14 अरब डालर की परियोजना है। भारत के विरोध के चलते पाकिस्तान को सिंधु नदी पर स्थित इस परियोजना के लिए विश्व बैंक जैसे वित्तीय संस्थानों से धन जुटाने में दिक्कत आ रही है।

भारत को पीओके से गुजरने वाली सीपीईसी परियोजना पर गहरी आपत्ति है। एक्सप्रेस ​ट्रिब्यून ने जल संसाधन सचिव शुमैल ख्वाजा के हवाले से लिखा है कि इस बांध के लिए न तो विश्व बैंक, एडीबी तथा न ही चीन पैसा देगा इसलिए सरकार ने जल भंडार का निर्माण अपने संसाधनों से ही करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने बांध परियोजना को वापस लेने का फैसला ऐसे समय में किया है जबकि चीन के साथ उसकी संयुक्त सहयोग समिति (जेसीसी) की सातवीं बैठक 21 नवंबर को इस्लामाबाद में होनी है। जेसीसी सीपीईसी की शीर्ष निर्णय लेने वाली समिति है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़