बच्चों पर मिले सुई के निशान, चीन में एक और डे केयर की जांच शुरू

China probes new daycare scandal after ''needle marks'' on toddlers

बीजिंग के एक प्री-स्कूल में जाने वाले बच्चों पर सुई के निशान नजर आने के बाद पुलिस ने कथित बाल उत्पीड़न की जांच शुरू की है। इससे पहले एक और डे केयर में इस तरह का मामला सामने आया था।

बीजिंग। बीजिंग के एक प्री-स्कूल में जाने वाले बच्चों पर सुई के निशान नजर आने के बाद पुलिस ने कथित बाल उत्पीड़न की जांच शुरू की है। इससे पहले एक और डे केयर में इस तरह का मामला सामने आया था। नाराज अभिभावकों ने बताया कि आरवाईबी एजुकेशन न्यू वर्ल्ड किंडरगार्डन में बच्चों को कुछ गोलियां भी खाने को दी जाती थीं।अभिभावकों ने कथित उत्पीड़न की जानकारी अधिकारियों को दी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

आरवाईबी ने अभिभावकों से माफी मांगी है और कहा है कि वह पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं। कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा कि इस मामले में जिन शिक्षकों के नाम आए हैं उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़