चीन ने ब्रिक्स सम्मेलन के लिए थीम और प्राथमिकताएं जारी कीं

[email protected] । Feb 10 2017 11:33AM

चीन ने वर्ष 2017 के ब्रिक्स सम्मेलन के लिए थीम और सहयोग संबंधी प्राथमिकताएं जारी की हैं। यह सम्मेलन सितंबर में होना है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी।

बीजिंग। चीन ने वर्ष 2017 के ब्रिक्स सम्मेलन के लिए थीम और सहयोग संबंधी प्राथमिकताएं जारी की हैं। यह सम्मेलन सितंबर में होना है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि सम्मेलन की थीम होगी, ‘‘ब्रिक्स: बेहतर भविष्य के लिए मजबूत साझेदारी।’’ इसमें पांच महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं भी देखी जा सकेंगी। ये प्राथमिकताएं हैं गहरा होता सहयोग, वैश्विक प्रशासन सशक्तिकरण, जनता के बीच संबंध, संस्थागत सुधार और साझेदारी में विस्तार।

ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन वर्ष 2009 में रूस में हुआ था। तब दक्षिण अफ्रीका इस समूह का हिस्सा नहीं था। वह 2010 में इस समूह में शामिल हुआ। ब्रिक्स के अब तक आठ शिखर सम्मेलन हो चुके हैं। पिछला सम्मेलन भारत के गोवा में हुआ था। इस बार सम्मेलन पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में शियामेन में आयोजित होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़