चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता को दो साल की जेल

Chinese human rights lawyers jailed for two years

चीन की अदालत ने जाने माने मानवाधिकार वकील को ‘सत्ता के उन्मूलन के लिए उकसाने’ के जुर्म में दो वर्ष जेल की सजा सुनाई है। साम्यवादी देश में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर तेज होती कार्रवाई की कड़ी में यह नया फैसला है।

बीजिंग। चीन की अदालत ने जाने माने मानवाधिकार वकील को ‘सत्ता के उन्मूलन के लिए उकसाने’ के जुर्म में दो वर्ष जेल की सजा सुनाई है। साम्यवादी देश में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर तेज होती कार्रवाई की कड़ी में यह नया फैसला है। चीन के मध्य शहर चांगशा में द इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट ने जिआंग तिआनयांग (46) को सजा सुनवाई।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अदालत के फैसले के हवाले से कहा कि जिआंग को उनके राजनीतिक अधिकारों से भी तीन साल के लिए महरूम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह दोषसिद्धि के खिलाफ अपील नहीं करेंगे। अदालत के अनुसार, यह पाया गया है कि उन्होंने चीनी सरकार के विभाग, न्यायिक तंत्रों और राष्ट्रीय न्यायिक प्रणाली पर प्रहार करने या अपमान करने वाले कई बयान दिए हैं।

साथ ही अदालत ने जियांग पर सत्ता के उन्मूलन के लिए उकसाने और सरकार का अपमान करने का आरोप लगाया। इसने कहा कि जिआंग लंबे अरसे से चीन विरोधी बलों से प्रभावित थे और उनका धीरे-धीरे देश के मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को बेदखल करने का विचार था। अदालत ने अन्य मानवाधिकार वकील शाई यांग की हालत की खबरें प्रकाशित करने में जिआंग की भूमिका का भी जिक्र किया।

यांग ने हिरासत में प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी। जिआंग नवम्बर 2016 में लापता हो गए थे और कई हफ्ते पहले अधिकारियों ने पुष्टि की कि वह हिरासत में हैं। ह्यूमन राइट्स वाच की चीनी निदेशक सोफी रिचर्डसन ने कहा कि यह मामला शुरू से ही झूठ पर आधारित है और इसमें राजनीतिक उत्पीड़न के सिवा कुछ नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़