China Spy Balloon: चीनी सर्विलांस वाला गुब्बारा किसी बड़े प्रोग्राम का हिस्सा, भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना

Chinese surveillance balloon
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 9 2023 1:49PM

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के लिए उभरते रणनीतिक हित के लिए इसने जापान, भारत, वियतनाम, ताइवान और फिलीपींस के क्षेत्रों में सैन्य क्षमताओं के बारे में जानकारी एकत्र की है।

चीन के जासूसी गुब्बारे को लेकर तरह तरह के नए दावे रोज किए जा रहे हैं। अब अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि चीन का जासूसी गुब्बारा एक वैश्विक निगरानी प्रयास का हिस्सा है। जिसे तमाम देशों की सैन्य क्षमताओं के बारे में जानकारी एकट्ठा करने के लिए बनाया गया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि चीन ने केवल अमेरिका ही नहीं, बल्कि पांच महाद्वीपों के कई देशों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। वहीं वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार जासूसी बैलून कई वर्षों से चीन के दक्षिण तट से आंशिक रूप से हैनान प्रांत से संचालित होता रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के लिए उभरते रणनीतिक हित के लिए इसने जापान, भारत, वियतनाम, ताइवान और फिलीपींस के क्षेत्रों में सैन्य क्षमताओं के बारे में जानकारी एकत्र की है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: LAC के बारे में जयशंकर ने जो बताया- वह साबित करता है कि देश सुरक्षित हाथों में है

पोस्ट की रिपोर्ट कई गुमनाम रक्षा और खुफिया अधिकारियों के साक्षात्कार पर आधारित थी। अधिकारियों ने कहा है कि पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) वायु सेना द्वारा संचालित इन निगरानी हवाई पोतों को पांच महाद्वीपों में देखा गया है। एक सीनियर डिफेंस स्टॉफ ने कहा कि ये गुब्बारे पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के गुब्बारों के बेड़े का हिस्सा हैं, जिन्हें निगरानी संचालन करने के लिए विकसित किया गया है। पिछले हफ्ते ट्रैक किए गए गुब्बारे के अलावा हाल के वर्षों में फ्लोरिडा, टेक्सास और गुआम में कम से कम चार गुब्बारे देखे गए हैं।

इसे भी पढ़ें: US territory में चीनी गुब्बारों के उड़ने के चार मामले पहले भी पाए गए : पेंटागन

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने दावा किया कि अमेरिकी वायु क्षेत्र में चीनी निगरानी गुब्बारों के उड़ने के चार मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और अमेरिका में हाल में नष्ट किया गया चीनी गुब्बारा ‘‘कई साल’’ से जारी चीन के बड़े निगरानी कार्यक्रम का हिस्सा था। रक्षा विभाग के प्रवक्ता जनरल पैट राइडर ने संवाददाताओं से कहा कि यूएस नदर्न कमांड नष्ट किए गए गुब्बारे के मलबे को हासिल करने की कोशिश में जुटा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका को इस बात की जानकारी है कि इससे पहले भी चार गुब्बारे अमेरिकी क्षेत्र के ऊपर उड़ाए गए हैं। अमेरिका में मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने भारत और जापान समेत कई देशों को निशाना बनाकर जासूसी गुब्बारों के एक बेड़े को संचालित किया है। अमेरिकी अधिकारियों ने भारत समेत अपने मित्रों एवं सहयोगियों को चीनी गुब्बारे संबंधी जानकारी से अवगत कराया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़