तख्तापलटः तुर्की ने बर्खास्त किए 4,500 अन्य लोकसेवक

[email protected] । Feb 8 2017 4:54PM

तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद से सरकार की ओर से की गई कड़ी कार्रवाइयों के हालिया कदम के तहत तुर्की प्रशासन ने लगभग 4,500 लोकसेवकों की बर्खास्तगी का आदेश दिया है।

इस्तान्बुल। पिछले साल जुलाई में हुई तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद से सरकार की ओर से की गई कड़ी कार्रवाइयों के हालिया कदम के तहत तुर्की प्रशासन ने लगभग 4,500 लोकसेवकों की बर्खास्तगी का आदेश दिया है। यह आदेश गुरुवार को प्रकाशित किया गया। द ऑफिशियल गजट के मुताबिक 4,464 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इनमें से 2,585 कर्मचारी शिक्षा मंत्रालय के हैं, 893 कानून प्रवर्तन बलों से और 88 कर्मचारी सरकारी टेलीविजन चैनल टीआरटी के हैं।

जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया है उनमें 330 अकादमिक क्षेत्र के लोग हैं जो हायर काउंसिल फॉर टीचिंग के सदस्य हैं। इनमें से एक संवैधानिक कानून के विशेषज्ञ इब्राहिम काबोग्लू हैं। इससे पहले गत सात जनवरी को सरकार ने लगभग 8,400 लोकसेवकों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी। इसके साथ ही 80 संघों और स्पोर्ट्स क्लबों को बंद करने की भी घोषणा की थी। आपातकाल में नौकरी से निकालने के लिए कैबिनेट की मंजूरी काफी होती है और इसके लिए संसदीय इजाजत की जरूरत नहीं होती। आपतकाल की अवधि दो बार बढ़ाई जा चुकी है और अब इसे 19 अप्रैल को खत्म होना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़