अफगानिस्तान में अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों की जांच की मांग

Demand for investigation of us security personnel in afghanistan

अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) के एक अधिवक्ता ने अदालत से अफगानिस्तान में दर्ज कराए गए मानवाधिकार हनन के मामलों की जांच की अनुमति मांगी है।

द हेग (नीदरलैंड्स)। अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) के एक अधिवक्ता ने अदालत से अफगानिस्तान में दर्ज कराए गए मानवाधिकार हनन के मामलों की जांच की अनुमति मांगी है। इस जांच के दायरे में अमेरिकी सेना और सीआईए पर लगे बलात्कार और प्रताड़ना के आरोप, तालिबान द्वारा मानवता के खिलाफ किए गए अपराधों और अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों द्वारा युद्ध में किए गए अपराधों को शामिल किया गया है। इस अनुरोध के साथ ही यह पहली बार हुआ है जब आईसीसी अधिवक्ता फातुओ बेनसाउदा ने कथित युद्ध अपराधों के लिए अमेरिकियों को भी निशाने पर लिया है।

बेनसाउदा ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय अधिकरण के तत्वाधान में होने वाली जांच में कई महत्त्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं जिन्हें अब से पहले अफगानिस्तान में लगभग नजरअंदाज किया जाता रहा है। अधिवक्ता ने अदालत के न्यायाधीशों को एक औपचारिक आवेदन देकर यह अनुमति मांगी है जिसमें संभवत: अमेरिका के साथ तकरार हो सकती है।

अमेरिका अदालत के सदस्य देशों में शामिल नहीं है लेकिन उसके नागरिकों पर उन मामलों में आरोप तय किए जा सकते हैं जहां सदस्य देशों में उन्होंने कोई अपराध किया हो। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि वह बेनसाउदा के आवेदन की समीक्षा कर रहा है लेकिन वह अफगानिस्तान में आईसीसी के हस्तक्षेप का विरोध कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़