टाइम पत्रिका का साक्षात्कार, फोटो शूट का अनुरोध खारिज किया: ट्रंप

Donald Trump rejected interview, photo shoot request from Time magazine

डोनाल्ड ट्रंप संभवत: लगातार दूसरी बार टाइम पत्रिका के ‘‘पर्सन ऑफ द इयर’’ चुने जा सकते थे लेकिन इसी ‘‘संभवत:’’ के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रकाशक को साक्षात्कार देने और फोटो शूट करवाने से इनकार कर दिया है।

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप संभवत: लगातार दूसरी बार टाइम पत्रिका के ‘‘पर्सन ऑफ द इयर’’ चुने जा सकते थे लेकिन इसी ‘‘संभवत:’’ के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रकाशक को साक्षात्कार देने और फोटो शूट करवाने से इनकार कर दिया है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘टाइम पत्रिका ने बताया कि पिछली बार की ही तरह इस वर्ष भी ‘संभवत:’ मैं ‘‘मैन (पर्सन) ऑफ इ इयर’ चुना जाऊं, लेकिन मुझे एक साक्षात्कार देने और विस्तृत फोटो शूट के लिए हामी भरनी होगी। मैंने कहा, संभवत: यह सही नहीं है और मना कर दिया। वैसे धन्यवाद।’’ टाइम पत्रिका ने ट्रंप को पिछले वर्ष ‘पर्सन ऑफ द इयर’ चुना था।

राष्ट्रपति फिल्हाल थैंक्स गिविंग सप्ताहांत के लिए अपने फ्लोरिडा स्थित आवास पर हैं। टाइम पत्रिका 1927 से ही ‘पर्सन ऑफ द इयर’ का चुनाव कर रही है। पत्रिका फिलहाल इस चुनाव के लिए ऑनलाइन मतदान करवा रही है और इसकी घोषणा छह दिसंबर को की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़