रूसी राजदूत की मौत के कारण की जांच हो: चिकित्सकीय परीक्षक

[email protected] । Feb 22 2017 11:04AM

शहर की चिकित्सकीय परीक्षक ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत की मौत के कारण की और अधिक जांच किये जाने की जरूरत है।

न्यूयार्क। शहर की चिकित्सकीय परीक्षक ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत की मौत के कारण की और अधिक जांच किये जाने की जरूरत है। परीक्षक ने यह बात रूस के संयुक्त राष्ट्र मिशन के कार्यालय में रूसी राजदूत के बीमार पड़ने और उसके बाद एक अस्पताल में उनकी मौत होने के एक दिन बाद कही। प्रवक्ता जूली बोलसेर ने कहा है कि आगे की जांच में आमतौर पर विष विज्ञान और अन्य जांचें शामिल होती हैं जिसमें कई सप्ताह का समय लग सकता है।

अस्पताल ने इस मामले को चिकित्सकीय परीक्षक के कार्यालय में भेज दिया गया है। विताली चर्किन का निधन उनके 65वें जन्मदिन से एक दिन पहले हुआ। वह वर्ष 2006 से संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत थे। वह संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली संस्था सुरक्षा परिषद में सर्वाधिक लंबे समय तक सेवाएं देने वाले राजदूत थे। चिकित्सा परीक्षक आपराधिक हिंसा, दुर्घटना, आत्महत्या की वजह से हुई मौत, किसी स्वस्थ व्यक्ति की अचानक हुई मौत या असामान्य या संदिग्ध परिस्थिति में होने वाली मौतों के कारणों की जांच करता है। सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चर्किन की ‘‘पेशेवर और राजनयिक प्रतिभा’’ की प्रशंसा की। मास्को ने चर्किन के अंतिम संस्कार की तारीख अभी तक तय नहीं की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़