गाजा में खत्म होगी भीषण जंग, अब इजरायल का नया टारगेट बनेगा हिजबुल्ला

Israel
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 24 2024 12:19PM

नेतन्याहू ने कहा कि एक बार गाजा में तीव्र लड़ाई खत्म हो जाने के बाद, इज़राइल लेबनान के साथ उत्तरी सीमा पर और अधिक सेना तैनात करने में सक्षम होगा, जहां ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई बढ़ गई है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ लड़ाई का चरण समाप्त हो रहा है।  लेकिन युद्ध तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि इस्लामी समूह फिलिस्तीनी क्षेत्र पर नियंत्रण नहीं कर लेता। नेतन्याहू ने कहा कि एक बार गाजा में तीव्र लड़ाई खत्म हो जाने के बाद, इज़राइल लेबनान के साथ उत्तरी सीमा पर और अधिक सेना तैनात करने में सक्षम होगा, जहां ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई बढ़ गई है। नेतन्याहू ने इज़राइल के चैनल 14 के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि हमारे पास कुछ बलों को उत्तर की ओर ले जाने की संभावना होगी। और हम ये करेंगे। रक्षात्मक उद्देश्यों के लिए सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण। दूसरा, हमारे (निकाले गए) निवासियों को घर वापस लाना। 

इसे भी पढ़ें: गाजा संघर्ष को लेकर कभी नहीं बदलेगा श्रीलंका का रुख, पांच साल में हो फलस्तीन की स्थापना: Wickremesinghe

उन्होंने कहा कि यदि हम कर सकते हैं तो हम इसे कूटनीतिक तरीके से करेंगे। यदि नहीं, तो हम इसे दूसरे तरीके से करेंगे। लेकिन हम (निवासियों को) घर लाएंगे। लड़ाई के दौरान लेबनान की सीमा के पास के कई इज़रायली कस्बों को खाली करा लिया गया है। यह पूछे जाने पर कि हमास के खिलाफ तीव्र लड़ाई का चरण कब समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि मैं युद्ध ख़त्म करने और हमास को वैसे ही छोड़ने का इच्छुक नहीं हूं। नेतन्याहू ने इस विचार को भी खारिज कर दिया कि वेस्ट बैंक स्थित फिलिस्तीनी प्राधिकरण हमास के स्थान पर गाजा को चलाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़