बांग्लादेश में जापानी व्यक्ति की हत्या मामले में पांच को मृत्युदंड

[email protected] । Feb 28 2017 2:58PM

बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जेएमबी के पांच आतंकवादियों को 2015 में हुई एक जापानी व्यक्ति की हत्या के मामले में आज मौत की सजा सुनायी गयी।

ढाका। बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जेएमबी के पांच आतंकवादियों को 2015 में हुई एक जापानी व्यक्ति की हत्या के मामले में आज मौत की सजा सुनायी गयी। डेली स्टार की खबर के मुताबिक रंगपुर की एक अदालत ने जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के पांच आतंकवादियों को फांसी की सजा सुनायी। अदालत ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित ना होने पर उन्हें बरी कर दिया। मई 2015 में बांग्लादेश आए कुनिओ होशी की रंगपुर में उसी साल तीन अक्तूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसने रंगपुर के बाहरी इलाके में ग्रास फार्म स्थापित किया था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि होशी ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। उसकी हत्या से पांच दिन पहले ढाका के राजनयिक इलाके में मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने इटली के 50 वर्षीय कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। होशी की हत्या के मामले में नवंबर 2016 में जेएमबी के आठ सदस्यों के खिलाफ आरोप तय किये गये थे। इनमें से पांच रंगपुर जेल में हैं और दो सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये। एक आतंकवादी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। बांग्लादेश में वर्ष 2015 के बाद से चरमपंथी हिंसा की झड़ी लग गई है। जेएमबी पर पिछले तीन साल में विदेशियों और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर कई हमले करने का आरोप है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़