सऊदी अरब में यमन के चार नागरिकों को मौत की सजा

four-civilians-of-yemen-killed-in-saudi-arabia
[email protected] । Jan 28 2019 11:49AM

बयान में बताया गया कि उन्हें मक्का में मौत की सजा दी गई। अधिकारियों के मुताबिक इस साल अब तक 20 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है।

रियाद। सऊदी अरब ने सुरक्षा गार्ड की हत्या के दोषी पाए गए यमन के चार लोगों को रविवार को मौत की सजा दी। देश के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि इन चारों ने एक कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड काम करने वाले पाकिस्तानी व्यक्ति से लूट करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।

बयान में बताया गया कि उन्हें मक्का में मौत की सजा दी गई। अधिकारियों के मुताबिक इस साल अब तक 20 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है। अत्यंत रूढ़िवादी राष्ट्र, विश्व में मौत की सजा सुनाने वाले देशों में शीर्ष पर है। यहां आतंकवाद, नरसंहार, बलात्कार, सशस्त्र लूट एवं मादक पदार्थ की तस्करी के संदिग्धों को मौत की सजा दी जाती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़