दक्षिण-पूर्व ब्रिटेन में हवाई हादसे में चार की मौत

Four killed in UK helicopter, plane crash

दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में एक हल्के केसना विमान और एक हेलीकॉप्टर के बीच हवा में हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय दैनिक ‘लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड’ ने थेम्स वैली के पुलिस अधीक्षक रेबेका मिअर्स के हवाले से घटना में मृतकों की संख्या की पुष्टि की है

लंदन। दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में एक हल्के केसना विमान और एक हेलीकॉप्टर के बीच हवा में हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय दैनिक ‘लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड’ ने थेम्स वैली के पुलिस अधीक्षक रेबेका मिअर्स के हवाले से घटना में मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। बकिंघमशायर में अयल्सबरी के पास वाडस्डन के गांव में दुर्घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम वाडस्डन के नजदीक हुयी घटना के बाद हताहतों की संख्या के बारे में जानते हैं और एम्बुलेंस की सेवा ली जा रही है और लोगों का जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।’’ दोनों विमान वाईकॉम्बे एयर पार्क से आए थे जिसे बुकर एयरफील्ड के नाम से भी जाना जाता है। यह हाई वाईकॉम्बे के निकट है, जहां विमानों के उड़ान प्रशिक्षण दिया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़