ब्रेक्जिट में और देरी बेमतलब, महंगा और जनविश्वास को डिगाने वाला होगा: जॉनसन

further-delay-in-brexit-is-meaningless-says-boris-johnson
[email protected] । Oct 19 2019 4:07PM

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद से कहा कि और देरी का कोई मतलब नहीं है, यह भारी पड़ेगा तथा लोगों का विश्वास भी डिगने लगेगा।

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन की विदाई में और देरी के विरूद्ध चेताया और सांसदों से कहा कि एक और विस्तार के लिए अब बहुत ‘कम गुजाइंश’ है।

इसे भी पढ़ें: ब्रेक्जिट पर नहीं बन रही आम सहमति, साथियों को मनाने में जुटे बोरिस जॉनसन

उन्होंने संसद से कहा कि और देरी का कोई मतलब नहीं है, यह भारी पड़ेगा तथा लोगों का विश्वास भी डिगने लगेगा। सांसद इस विदाई समझौते पर चर्चा के लिए 37 साल में पहली बार सप्ताहांत को संसद की बैठक में पहुंचे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़