वैश्विक समुदाय आतंकवाद का वित्तपोषण करे अवरूद्ध: भारत

[email protected] । Apr 20 2016 3:43PM

भारत ने वैश्विक समुदाय से अपील की है कि वह नशीले पदार्थों की संगठित तस्करी और आतंकवादी तंत्रों के बीच बढ़ते गठजोड़ के खिलाफ अपनी साझा लड़ाई को कड़ा करे।

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने वैश्विक समुदाय से अपील की है कि वह नशीले पदार्थों की संगठित तस्करी और आतंकवादी तंत्रों के बीच बढ़ते गठजोड़ के खिलाफ अपनी साझा लड़ाई को कड़ा करते हुए इनके वित्तपोषण को अवरूद्ध कर दे क्योंकि इन बुराइयों ने विभिन्न क्षेत्रों की शांति, सुरक्षा और स्थिरता पर खतरा पैदा कर दिया है। नशीले पदार्थों की समस्या पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘आतंकवाद आज के सभ्य समाजों के लिए सबसे खतरनाक खतरा है। आतंकवाद किसी सीमा को नहीं जानता और आतंकवादी विभिन्न महाद्वीपों में शहरों और मासूम नागरिकों पर हमला बोलना जारी रखे हुए हैं।’’

जेटली ने कहा, ‘‘नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकी तंत्रों का बढ़ता गठजोड़ विभिन्न क्षेत्रों की शांति, सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में डालता है।’’ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमें इन बुराइयों के खिलाफ अपनी साझा लड़ाई को जारी रखना होगा और इसे कठोर करना होगा।’’

जेटली ने धन शोधन एवं अवैध वित्तपोषण को और नशीले पदार्थों की तस्करी एवं विभिन्न देशों के बीच होने वाले अन्य संगठित अपराधों को एक ‘बड़ी चुनौती’ बताया। 193 सदस्यों वाली इस संस्था के तीन दिवसीय सत्र में जेटली ने कहा, ‘‘आपराधिक तंत्रों और नशीले पदार्थों के गठजोड़ को उनका वित्तपोषण अवरूद्ध करके ही प्रभावी ढंग से ध्वस्त किया जा सकता है।’’ संस्था ने नशीले पदार्थों की वैश्विक समस्या से निपटने के नए मसौदे को स्वीकार किया है। इसे पिछले माह संयुक्त राष्ट्र की संस्था कमीशन ऑन नारकोटिक ड्रग्स ने वियना में तैयार किया था। जेटली ने पिछले सप्ताह वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की बैठकों में शिरकत की थी। उन्होंने शहर में निवेशकों के साथ भी बैठकें की थीं।

नशीले पदार्थों की वैश्विक समस्या पर संयुक्त राष्ट्र के 30वें सत्र को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि नशीले पदार्थों की समस्या के वैश्विक आयाम हैं। इससे निपटने के लिए विभिन्न देशों के बीच सहयोग की जरूरत है क्योंकि यह उनकी वर्ष 2030 विकास एजेंडा के लक्ष्यों को हासिल करने की क्षमता पर असर डालती है।

जेटली ने नशीले पदार्थों पर संयुक्त राष्ट्र के तीन समझौतों के प्रति भारत की कड़ी प्रतिबद्धता जताते हुए रेखांकित किया कि दुनिया को एक निद्रा लाने वाली औषधि के विधिसम्मत कच्चे मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाला देश होने के नाते और पारंपरिक तौर पर विधिसम्मत अफीम उत्पादक होने के नाते, भारत किसी भी अवैध खेती के उन्मूलन, मांग घटाने और निषेधात्मक एवं प्रवर्तन उपायों को लागू करने से जुड़ी अपनी जिम्मेदारी से ‘‘पूरी तरह अवगत’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि राष्ट्रीय प्रयास कितने भी तीव्र और गंभीर क्यों न हों, वे नशीले पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो सकते। इस क्षेत्र में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है।’’

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है।उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा स्वीकार की गई तीन संधियों ने नशीले पदार्थों की समस्या को सीमित करने और इसके प्रबंधन में बेहतर भूमिका अदा की है और सदस्य देशों को अपने घरेलू नियमों चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए पर्याप्त लचीलापन उपलब्ध करवाया है ताकि 21वीं सदी की वास्तविकताओं और चुनौतियों के अनुरूप चला जा सके। जेटली ने कहा कि मांग और आपूर्ति कम करने की गतिविधियों को मजबूत करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के जरिए उपचार और उपचार के उपरांत दी जाने वाली सुविधाओं में मजबूती लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़