सूडान में संघर्षों में 10 लोगों की मौत : सरकारी मीडिया

Government media says 10 people killed in Sudan conflict

सूडान के युद्धग्रस्त दारफुर में एक शक्तिशाली मिलिशिया नेता के वफादार लड़ाकों के साथ संघर्ष में देश की विवादास्पद उग्रवाद विरोधी इकाई के 10 सदस्यों की मौत हो गई।

खारतूम। सूडान के युद्धग्रस्त दारफुर में एक शक्तिशाली मिलिशिया नेता के वफादार लड़ाकों के साथ संघर्ष में देश की विवादास्पद उग्रवाद विरोधी इकाई के 10 सदस्यों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी ने बताया कि रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (आरएसएफ) की एक इकाई पर उत्तरी दारफुर में मूसा हिलाल गृहनगर के निकट हिलाल के वफादार लड़ाकों ने घात लगाकर हमला किया जिसके बाद यह संघर्ष शुरू हुआ।

आरएसएफ के एक कमांडर और नौ अन्य सदस्यों की उस समय मौत हो गई जब मुस्तारियाहा के निकट उन पर घात लगाकर हमला किया गया।’’ हिलाल के लड़ाकों और आरएसएफ के बलों के बीच हालिया महीनों में दारफुर में कथित रूप से कई बार संघर्ष हुए हैं। उसने कहा, ‘‘यह हमला उस समय हुआ जब आरएसएफ की इकाई हथियार एकत्र करने के सरकार के कार्यक्रम के तहत इलाके में थी।’’आरएसएफ ने अलग से एक बयान जारी करके मौत की संख्या की पुष्टि की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़