मानवाधिकार प्रमुख के शिनजियांग दौरे से पहले संयुक्त राष्ट्र की टीम चीन में

Human Rights
Google Creative Commons.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि उसके कर्मी मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैश्लेट की मई में होने वाली यात्रा की तैयारी के लिए सोमवार को दक्षिणी चीन पहुंचे। प्रवक्ता लिज़ थ्रोसेल ने कहा, “पांच लोगों की अग्रिम टीम शुरू में ग्वांगझू में समय बिता रही है, जहां वह कोविड-19रोधी यात्रा नियमों के तहत पृथक-वास में है।”

जिनेवा|  संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख के लंबे समय से विलंबित शिनजियांग दौरे से पहले संयुक्त राष्ट्र की एक टीम चीन पहुंच गई है। मानवाधिकार समूहों और कुछ पश्चिमी सरकारों का आरोप है कि चीनी सरकार शिनजियांग में उइगर मुस्लिम अल्पसंख्यकों का नरसंहार और उन पर अत्याचार कर रही है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि उसके कर्मी मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैश्लेट की मई में होने वाली यात्रा की तैयारी के लिए सोमवार को दक्षिणी चीन पहुंचे। प्रवक्ता लिज़ थ्रोसेल ने कहा, “पांच लोगों की अग्रिम टीम शुरू में ग्वांगझू में समय बिता रही है, जहां वह कोविड-19रोधी यात्रा नियमों के तहत पृथक-वास में है।”

बैश्लेट ने मार्च में घोषणा की कि उनके कार्यालय ने चीन की सरकार के साथ एक समझौता किया है कि वह चीन के सुदूर-पश्चिमी प्रांत शिनजियांग का दौरा कर सकती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़