भारत के साथ भागीदारी का बहुत सम्मान करता हूं: जो बाइडेन

उन्होंने कहा कि वह बाजारों को खोलेंगे और अमेरिका तथा भारत में मध्य वर्ग के लिए काम करेंगे तथा जलवायु परिवर्तन जैसी अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना भी साथ में करेंगे।
ट्रंप ने दो दिन पहले राष्ट्रपति चुनाव की बहस के दौरान चीन, भारत और रूस के बारे में कहा था कि ये देश अपनी ‘गंदी’ हवाओं का ध्यान नहीं रख रहे हैं। बृहस्पतिवार को टेनेसी के नैशविल में बाइडेन के साथ अंतिम बहस के दौरान ट्रंप ने कहा था, ‘‘ चीन को देखें, वह कितना गंदा है। रूस को देखें। भारत को देखें। वहां हवा बहुत गंदी है।’’ इंडिया वेस्ट साप्ताहिक के हालिया अंक में प्रकाशित अपने स्तंभ (लेख) को ट्वीट करते हुए उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘कमला हैरिस और मैं हमारी साझेदारी को खूब महत्व देते हैं और हम हमारी विदेशी नीति में सम्मान को फिर से केंद्र में रखेंगे।’’You deserve a president who will get up every single day and work to make your life better.
— Joe Biden (@JoeBiden) October 25, 2020
If you elect me, that’s exactly what I’ll do. pic.twitter.com/afFAorq0KQ
इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन पर अब अमेरिका में राजनिति! बाइडेन ने फ्री टीका का किया वादा
उन्होंने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो अमेरिका और भारत आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ और शांति और स्थिरता के ऐसे क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए साथ काम करेंगे, जहां चीन या कोई अन्य देश अपने पड़ोसी देशों को चेतावनी नहीं देता हो। उन्होंने कहा कि वह बाजारों को खोलेंगे और अमेरिका तथा भारत में मध्य वर्ग के लिए काम करेंगे तथा जलवायु परिवर्तन जैसी अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना भी साथ में करेंगे।
अन्य न्यूज़











