इमरान खान ने अपने कैबिनेट में किया बड़ा फेरबदल, उमर दोबारा कैबिनेट में शामिल

पाकिस्तान सरकार के मुख्य प्रवक्ता फिरदौस आशिक अवान ने बताया कि कैबिनेट के विस्तार और फेर बदल का फैसला किया गया है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को मंत्रिमंडल में एक बड़े फेरबदल करते हुए पूर्व वित्त मंत्री असद उमर को दोबारा कैबिनेट में शामिल कर लिया। सरकार के प्रवक्ता ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। सरकार के मुख्य प्रवक्ता फिरदौस आशिक अवान ने बताया कि कैबिनेट के विस्तार और फेर बदल का फैसला किया गया है।
इसे भी पढ़ें: नो फ्लाई लिस्ट में ही रहेगा शरीफ का नाम, विदेश जाने के लिये दिखाना होगा कोर्ट का आदेश
प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा पिछले साल अगस्त में कार्यभार संभालने के बाद यह कैबिनेट का दूसरा फेर बदल है। उन्होंने बताया कि उमर इस बार योजना और विशेष पहल के मंत्री होंगे।
अन्य न्यूज़












