UK में कौशल प्राप्त श्रमिक वीजा और छात्र वीजा पाने वालों में भारतीय नागरिक शीर्ष पर

Indian nationals
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) द्वारा एकत्र किये गये आंकड़ों से प्रदर्शित होता है कि ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए कुशल कामगारों में भारतीय नागरिकों की संख्या सर्वाधिक है।

ब्रिटेन द्वारा पिछले साल जारी किये गये कौशल प्राप्त श्रमिक वीजा और छात्र वीजा पाने वालों में भारतीय नागरिकों की संख्या सर्वाधिक है। लंदन में बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आव्रजन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) द्वारा एकत्र किये गये आंकड़ों से प्रदर्शित होता है कि ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए कुशल कामगारों में भारतीय नागरिकों की संख्या सर्वाधिक है। आंकड़ों के अनुसार, वे (भारतीय) स्नातक बाद के अध्ययन के लिए नयी नीति के तहत सर्वाधिक वीजा हासिल करने वाले छात्र हैं।

इस तरह के वीजा प्राप्त करने वालों में 41 प्रतिशत भारतीय छात्र हैं। गृह कार्यालय के विश्लेषण के अनुसार, ‘‘श्रमिक श्रेणी में वीजा हासिल करने वालों की सूची में भारतीय नागरिक (33 प्रतिशत) शीर्ष स्थान पर हैं। वे कौशल प्राप्त श्रमिक और ‘कौशल प्राप्त श्रमिक-स्वास्थ्य एवं देखभाल’ वीजा हासिल करने वालों में भी शीर्ष स्थान पर हैं।’’ इसके अनुसार, मार्च 2023 को समाप्त हुए वर्ष में पूर्व छात्रों को स्नातक बाद के अध्ययन के तहत कुल 92,951 वीजा जारी किये गये। ताजा आंकड़ों के अनुसार, कौशल प्राप्त श्रमिक वीजा पाने वाले भारतीयों की संख्या 2021-22 के 13,390 से बढ़ कर 2022-23 में 21,837 हो गई, जो 63 प्रतिशत की वृद्धि को प्रदर्शित करता है। स्वास्थ्य देखभाल वीजा श्रेणी में, उक्त अवधि में भारतीयों की संख्या में 105 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उनकी संख्या 14,485 से बढ़ कर 29,726 हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़