सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति पर महिला की हत्या के आरोप तय

indian-origin-man-in-singapore-fixed-for-murder-charges
[email protected] । Jan 18 2019 5:42PM

एक ऑनलाइन पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे और माना जा रहा है कि उनके बीच संबंध भी थे। दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था।

सिंगापुर। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को भारतीय मूल के 34 साल के एक व्यक्ति पर महिला की हत्या के आरोप तय किये गए हैं। महिला अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी। अदालत के एक दस्तावेज के अनुसार सिंगापुर के नागरिक एम. कृष्णन ने बुधवार देर रात वुडलैंड्स के नॉदर्न हाउसिंग स्टेट के एक अपार्टमेंट में 40 वर्षीय मल्लिका बेगम रहमानसा अब्दुल रहमान की कथित रूप से हत्या की।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भारत की नीतियों में स्पष्टता नहीं: पाक एफओ

एक ऑनलाइन पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे और माना जा रहा है कि उनके बीच संबंध भी थे। दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था।

इसे भी पढ़ें- ब्रेक्जिट पर हार के बाद टेरेसा मे ने अविश्वास प्रस्ताव में जीत दर्ज की

रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की रात 1.34 बजे फोन आया जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची। वहां मल्लिका एक कमरे में बेहोश पड़ी हुई थी। चिकित्सकों के अनुसार उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद कृष्णन वहां से भाग गया। कुछ ही घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कृष्णन को दोषी पाए जाने पर मौत की सजा सुनाई जा सकती है। मामले की सुनवाई 25 जनवरी को तय की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़